सराफा बाजार और मुख्य बाजार में ठेला चालकों की बढ़ती समस्या को लेकर सराफा व्यापार संघ ने

रिपोर्टर सोनू मालवीय
मंगलवार को ज्ञापन सौंपा। व्यापार महासंघ के अध्यक्ष पद्म ताम्रकार के नेतृत्व में व्यापारी तहसील कार्यालय पहुंचे। एसडीएम हर्षल चौधरी को ज्ञापन सौंपकर समस्या से अवगत कराया। व्यापारियों ने बताया कि सराफा बाजार में फल और सब्जी विक्रेताओं के ठेले लगने से परेशानी बढ़ गई है। मुख्य बाजार में भी ठेले वालों के कारण आवागमन बाधित हो रहा है। दिनभर जाम की स्थिति बनती है।दुकानदारों से विवाद की नौबत आ रही है। पूर्व में तत्कालीन एसडीएम चंद्रमोहन ठाकुर ने ठेला चालकों के लिए स्थान निर्धारित किया था। लेकिन योजना पर अमल नहीं हुआ। सराफा व्यापार संघ ने मांग की कि ठेला चालकों और सब्जी बाजार को सराफा और मुख्य बाजार से हटाया जाए। मांग पूरी नहीं होने पर व्यापारियों ने आंदोलन और भूख हड़ताल की चेतावनी दी है।ज्ञापन सौंपने वालों में सराफा व्यापार संघ के अध्यक्ष कैलाश सोनी, रामप्रकाश गर्ग, राजू अग्रवाल, अशोक सोनी, नितिन गर्ग, सुनील सिंहल, गिरिराज अग्रवाल, सुजीत पालीवाल सहित कई व्यापारी शामिल रहे।