चरखारी सीएचसी को मिली बड़ी सौगात

संवाददाता- प्रद्युम्न कुमार,(बिंदु )
चरखारी (महोबा)के स्वास्थ्य केंद्र में अब गर्भवती महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी बुधवार को भाजपा विधायक डॉ, बृजभूषण सिंह राजपूत मैं नए ऑपरेशन थिएटर का किया उद्घाटन
केंद्र में दो स्त्री रोग विशेषज्ञों की नियुक्ति की गई है डॉक्टर दीपांजलि और डॉक्टर आनंद राजपूत अब यहां सेवाएं देंगे इससे अब जटिल प्रसव के मामलों को दूसरे शहरों में रेफर नहीं करना पड़ेगा नए ऑपरेशन थिएटर में प्री ओटी,पोस्ट ओटी वार्ड और लिफ्ट की सुविधा उपलब्ध होगी! विधायक श्री राजपूत जी ने बताया की एक सप्ताह में अल्ट्रासाउंड की सुविधा शुरू हो जाएगी साथ ही प्राइवेट केंद्रों में हर महीने की1, 9 ,16 और 24 तारीख को गर्भवती महिलाओं के लिये मुफ्त अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था की गईं हैं,
इस अवसर पर चिकित्साधीक्षक डॉ पी के सिंह ,डॉ विनय पटेल,डॉ रोहित निरंजन, डॉ आर के बघेल भाजपा के नगर अध्यक्ष अर्पित पाण्डेय,सहित सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे