शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में पी.एम. उषा परियोजना के अंतर्गत

रिपोर्ट जितेंद्र तिवारी
सागर/ मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (अग्रणी) सागर में पी.एम. उषा परियोजना के अंतर्गत सैडमैप द्वारा मार्केटिग मैनेजमेंट और सेल्समेनशिप का प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जी.एस. रोहित व पी.एम. उषा परियोजना प्रभारी डॉ. इमराना सिद्दीकी के मार्गदर्षन में आयोजित इस कार्यक्रम में 40 विद्यार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें है। विषय विषेषज्ञ डॉ. अंकुर रांधेलिया प्राध्यापक डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय मैनजमेैन्ट विभाग ने मार्केटिग मैनेजमेंट के विषय में विद्यार्थियों को जानकारी एवं प्रशिक्षण प्रदान किया। डॉ. चंद्रलता सिंह प्राध्यापक डॉ. हरिसिंह गौर विष्वविद्यालय मैनजमेैन्ट विभाग ने मार्केटिग मैनेजमेंट तथा व्यक्तित्व विकास के विषय में विद्यार्थियों को जानकारी दी।
प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रभारी डॉ. संगीता कुम्भारें और महाविद्यालय के समस्त स्टॉफ में डॉ. गोपा जैन, डॉ. सरोज गुप्ता, डॉ. रंजना मिश्रा, डॉ. प्रतिभा जैन, डॉ. जयकुमार सोनी, डॉ. शुचिता अग्रवाल, डॉ. अभिलाषा जैन, डॉ. शालिनी सिंह परिहार, डॉ. अंकुर गौतम, डॉ. संदीप तिवारी, डॉ. संदीप सबलोक, की सतत निगरानी में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। उक्त कार्यक्रम सैडमेप भोपाल के सागर जिला समन्वयक एन. एस तोमर व राजकुमार चौधरी द्वारा संचालित किया जा रहा है।
प्राचार्य महोदय के निर्देशानुसार