धूप की तेजी हल्का कर देगी गेंहू का दाना, उत्पादन पर पड़ेगा असर

रिपोर्टर सुवीर कुमार त्रिपाठी
इस वर्ष ठंड कम पड़ी और सर्दी जल्दी आ गयी । इसका सीधा असर गेंहू की फसल पर पड़ रहा है । किसानों को चिंता है कि उनकी फसल का उत्पादन कम होगा । वही कृषि वैज्ञानिको का भी मानना है कि अधिक तापमान होने की वजय से गेहूं की फसल प्रभावित हो रही है। इसका उत्पादन पर असर पड़ेगा ।
कृषि अधिकारी के मुताबिक गेंहू की फसल के लिए अधिकतम 25 सेल्सियस तापमान होना चाहिए । किन्तु इस समय 27 से अधिक तापमान है इसके औऱ बढ़ने की आशंका है। वही गेंहू की फसल में अभी दाने निकल रहे हैं पर्याप्त ठंड न मिलने के कारण पौधे का समुचित विकास नही हो सका । अब दाने भी प्रभावित हो रहे हैं । इन दिनों तेज धूप हो रही है । तेज धूप के चलते दाने प्रभावित होने के कारण दाना हल्का हो जाएगा ।
इससे उत्पादन कम होगा लागत निकलना भी मुश्किल हो जाएगा । जानकारों का कहना हैं नदी व नहरों के किनारे बुबाई गयी गेंहू की फसल अच्छी होगी क्योंकि उनके अस पास नमी रहती हैं । कम वर्षा होने व सर्दी भी कम होने व नलकुपो से पर्याप्त सिचाई न कर पाने के कारण फसल प्रभावित हो रही है किसान विनोद कुमार ,व सुरेन्द बताते हैं कि अधिक कम वर्षा होने , कम ठंड पड़ने व अधिक तापमान के कारण गेंहू की फसल प्रभावित हो रही है ।
कृषि विभाग के आंकड़े के अनुसार पिछले साल में जिले में 92हजार 766 हेक्टेयर में गेहूं की फसल बोई गई थी । 3 लाख 94 हजार400 मिटी टन का उत्पादन हुआ था । जो 42 .52 किवंटल प्रति हेक्टेयर था ।इस बार जिले में 93 हजार 785 हेक्टेयर में गेहूं की फसल बोई गई थी।इस बार उत्पादन का लक्ष्य4 लाख31 हजार 419 मि टिक टन रखा गया है।