दतिया मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से सुपरस्पेशलिटी स्तर की सर्जरी उपलब्ध

रिपोर्ट सतेन्द्र अहिरवार
दतिया/मेडिकल कॉलेज दतिया से सम्बद्ध अस्पताल में मरीजों को सुपरस्पेशलिटी स्तर की सर्जरी का लाभ मिल रहा है, मेडिकल डीन डॉ दीपक एस मरावी के निर्देशन में आर्थोपेडिक विभाग के विभागाध्यक्ष डा. त्रिभुवन नारायण सिंह के द्वारा रीढ़ की हड्डी की सर्जरी, घुटने की लिगामेंट रीकंस्ट्रक्शन सर्जरी, ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी जैसी सुपर स्पेशियलिटी सर्जरी का लाभ दतिया के मरीजों को आयुष्मान भारत योजना के तहत निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है! ज्ञात हो कि विगत दिनों में मेडिकल डीन डॉ. दीपक एस मरावी के द्वारा आर्थोस्कोपी मशीन एवं आयुष्मान भारत द्वारा आर्थोपेडिक इंप्लांट हड्डी रोग विभाग को उपलब्ध कराए गए हैं जिसके परिणाम स्वरूप एम्स और पीजीआई जैसे बड़े मेडिकल कॉलेज में होने वाली सुपरस्पेशलिटी स्तर की सर्जरी दतिया के मरीजों को मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध हो पा रही हैं! इसके बारे में जानकारी देते हुए मेडिकल अधीक्षक डॉ अर्जुन सिंह द्वारा बताया गया कि आर्थोपेडिक विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ त्रिभुवन नारायण सिंह एवं टीम के द्वारा दतिया निवासी अनिल जिनकी पैर की हड्डी टूटने के साथ घुटने के लिगामेंट भी टूट गए थे जिन्हें आर्थोस्कोपिक सर्जरी के द्वारा ठीक किया गया, एक अन्य मरीज सोनू की रीढ़ की हड्डी के फ्रैक्चर को स्पाइन सर्जरी के माध्यम से उपचार किया गया एवं आयुष्मान भारत योजना के तहत निःशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई गई! मेडिकल कॉलेज डीन डॉ दीपक एस मरावी जो कि स्वयं वरिष्ठ आर्थो सर्जन हैं, के अनुशार आयुष्मान भारत योजना का लाभ दतिया के हर मरीज को सर्वश्रेष्ठ रूप में मिले, यही उनकी प्राथमिकता है!