वार्षिक उत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न

रिपोर्ट उषा मेहरा
शासकीय रानी दुर्गावती महाविद्यालय, वाड्रफनगर, जिला बलरामपुर में दिनांक 12 मार्च 2025 को वार्षिक उत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वाड्रफनगर नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जी एवं नगर पंचायत के सभी वार्डों के पार्षद व भाजपा के मंडल अध्यक्ष विशेष अतिथि तथा महाविद्यालय के प्राचार्य श्री सुधीर कुमार सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। तत्पश्चात विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनमें लोक नृत्य, नाटक, गायन एवं वादन प्रमुख आकर्षण रहे। वार्षिक उत्सव के अवसर पर शैक्षणिक, खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में छात्रों को मेहनत और लगन के साथ शिक्षा प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों के व्यक्तित्व विकास में सहायक होते हैं। प्राचार्य ने अपने वार्षिक प्रतिवेदन में महाविद्यालय की संपूर्ण वर्ष की उपलब्धियों एवं भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी तथा सभी को उत्सव की शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, कर्मचारी, छात्र-छात्राएँ एवं अभिभावकगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।