पांढुर्णा शहर में रानी दुर्गावती की प्रतिमा होंगी स्थापित रानी दुर्गावती उत्सव समिति का हुआ गठन

रिपोर्ट/ गणेश बालपांडे
पांढुर्णा – विश्राम ग्रह में बैठक आयोजित कर रानी दुर्गावती उत्सव समिति का गठन किया गया,समिति संचालक जवाहर वार्ड पार्षद दुर्गेश उईके और कार्यक्रम अध्यक्ष चुन्नीलाल कवडे़ती की उपस्थिति में रविवार को पीडब्ल्यूडी विश्राम ग्रह में बैठक कर सर्वसम्मति से रानी दुर्गावती उत्सव समिति का गठन कर समिति की कार्यकारिणी बनाई गई जिसमें समिति का अध्यक्ष विनोद ईवनाती को मनोनीत किया गया, उपाध्यक्ष पार्षद रामरती इवनाती,अनिता कुमरे,किशन वाडिवा, सचिव मयूर उईके, कोषाध्यक्ष हंसराज कड़वे,सदस्य सुखी राम वरखडे़, दिनेश इरपाची, रेवानाथ उईके,बब्लू इवनाती,रूपेश कुमरे, लालचंद धुर्वे,गोविंद इरपाची,अनिल उईके,विक्की मर्सकोले, आर्यानंद उईके,वसंता वाडिवा,शालिनी उईके,सुमनबाई परतेती,कमलाबाई धुर्वे,बेबीबाई परतेती, जयश्री इवनाती,शारदा टेकाम,दिव्या वरखडे़,को दायित्व सौंपकर जिम्मेदारी सौंपी गई,समिति के सभी दायित्वान सदस्यों का पीला गमछा पहनाकर स्वागत किया गया, समिति संचालक पार्षद दुर्गेश उईके ने सभी को एकजुट रहते हुए समाज के प्रति निरंतर कार्य करने की बात कही,वही पांढुर्णा शास्त्री वार्ड स्थित जवाहर पार्क के मध्य रिक्त स्थान में पूजा अर्चना दीप प्रज्ज्वलित कर रानी दुर्गावती की प्रतिमा स्थापित करने का संकल्प दिलाया गया और रानी दुर्गावती,भगवान विरसा मुंडा का बताएं मार्गों पर चलने के संकल्प को दिलाया गया,और पांढुर्णा क्षेत्र के सभी गणमान्य नागरिकों से सहयोग की अपील की गई,