इरिगेशन विभाग की लापरवाही सिंचाई नहर बनी नाली

रिपोर्ट– देवेंद्र बलिये
किसानो की समस्या जनप्रतिनिधि तक नहीं पहुंच पाई रही है या कहें तो समस्या तक जनप्रतिनिधि नहीं पहुंच पाए सुत्रो से जानकारी बैहर बिरसा तहसील में सिंचाई की समस्या किसानों के लिए एक बहुत बड़ा मुद्दा है जो अंतिम छोर के किसान तक पहुंचाने में प्रशासन और प्रशासनिक अधिकारी इरिगेशन विभाग असमर्थ है बिरसा तहसील क्षेत्र में कर्मशरा तालाब का पानी इरिगेशन विभाग के द्वारा नहर के माध्यम से सिंचाई के लिए किसानों को दिया जाता है लेकिन इन क्षेत्रों में इरिगेशन विभाग के द्वारा भारी लापरवाही देखी जा रही है क्षेत्रीय अभियंता द्वारा इरिगेशन विभाग किसानों से पानी का पैसा वसूली करती है उसी प्रकार क्षेत्रीय अभियंता द्वारा क्षेत्र की नहरों के रख रखाव साफ सफाई का निरीक्षण किया जाना चाहिए इससे यह पुष्टि की जानी चाहिए कि तालाब से निकलने वाला पानी क्या नहर के अंतिम छोर तक पहुंच पा रहा है और किन परिस्थितियों में पहुंच रहा है क्या किसानों के खेत तक तालाब से निकलने वाला पानी खेत तक पहुंचने में भारी दिक्कत देखी जा रही है इसकी वजह नहर का *समय में गहरीकरण ना किया जाना पक्की नहरों का निर्माण ना किया जाना कई वर्षों से नहर की साफ सफाई ना किया जाना* झाड़ियां के कारण पानी पहुंचाने में दिक्कत आ रही है रात्रि के समय नहर से खेत में पानी चलाने में किसानों को नहर में झाड़ी कचरो के बीच उतरना पड़ता है जिससे जहरीले सांप, कीड़ा, मकोड़ों ,का डर जान माल का खतरा बना रहता है नेवरगांव से चारटोला नगरपालिका वार्ड नंबर 14 और 15 तक आने वाली नहर में ना गहरीकरण दिख रहा है ना ही नहर के साफ सफाई दिख रही है आखीर इस क्षेत्र में किसकी जिम्मेदारी है क्या शासन ने नहर के साफ-सफाई गहरीकरण मरम्मत के लिए आज दिनांक तक कोई राशि स्वीकृत नहीं की क्या शासन ने सिर्फ पानी का पैसा वसूली करना ही जानती हैं नहर में पानी चलाने के लिए किसानो को रात भर जागना पड़ता है पानी को लेकर किसानों के बीच विवाद भी देखा जा रहा है यह भी देखा गया है किसान स्वयं नहरों की सफाई कर पानी निकासी कर रहा है आखिर इस लापरवाही का जिम्मेदार किसे ठहराया जाए जनप्रतिनिधियों को जमीनी स्तर की समस्या नहीं दिख रही बालाघाट जिले में इन दिनों विकसित भारत संकल्प यात्रा देखी जा रही जिसका प्रतिनिधित्व स्वयं सांसद ढालसिंह बिसेन जी कर रहे हैं नहरों के विकास और इरिगेशन विभाग में जांच की ज़रूरत है