नव निर्वाचित भाजपा जिलाध्यक्ष का स्वागत किया

रिपोर्ट अंकित तिल्लौरे
टिमरनी म.प्र.। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन द्वारा संगठनात्मक नियुक्ति के तहत हरदा का नया जिलाध्यक्ष घोषित किया गया है। प्रदेश के महामंत्री भगवानदास सबनानी ने सिंगल नियुक्ति आदेश जारी करते हुए हरदा जिलाध्यक्ष पद पर राजेश वर्मा उर्फ काका को मनोनीत किया है। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में राजेश वर्मा भाजपा के जिला संगठन में उपाध्यक्ष का दायित्व संभाल रहे थे। विद्यार्थी परिषद से सक्रिय राजनीति में आने वाले श्री वर्मा बैतूल-हरदा लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि भी है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा द्वारा हरदा में नए जिलाध्यक्ष की नियुक्ति किया जाना विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद से ही संभावित थी।जिला पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र शाह ने नव निर्वाचित भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा का भव्य स्वागत किया,एवं बधाई प्रेषित की। इस दौरान भाजपा नेता लीलाधर बाके,राधेश्याम डूडी ,वसंत सिंह राजपूत ,ललित पालीवाल, प्रवीण पाटिल, प्रीतम खोर,पप्पू सोलंकी, रफ्तार सिंह, पप्पू धनकर और पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।