इंदौर नायता मुंडला के पार्षद महोदय के द्वारा गंदगी और ड्रेनेज़ के पानी पर ध्यान नहीं

रिपोर्ट -राजेश विश्वकर्मा
इंदौर शहर नायता मुंडला नए आर टी ओ भवन के आगे रोड पर ड्रनेज का पानी बहकर आम नागरिक को पवित्र कर रहा है जिससे यहां के नागरिक पवित्र होकर निकलते है और पाक -साफ होकर यहां पर इस्थित दरगाह पर जाते है यहां के पार्षद महोदय कुणाल सोलंकी द्वारा इस रोड पर बहते हुए गंदे नाली के पानी को रोड पर बहता हुआ देखा जा सकता है एक और इंदौर सातवीं बार स्वच्छता में नंबर वन आ रहा है वहीं पार्षद महोदय द्वारा द्वारा सफाई की और ध्यान नहीं दिया जाता है बाईपास से न्यू आर. टी.ओ.जाने वाले लोगों को भी इस गंदे नाले के पानी के बीच से होकर गुजरना पड़ता है यहां पर आपको पूरी रोड पर बहता हुआ पानी नजर आता है जब चुनाव आते हैं तो पार्षद महोदय घर-घर जाकर वोट मांगते हैं एवं बाद में उसी जनता को गंदे पानी से नहलाते हैं आखिर नगर निगम अधिकारियो का ध्यान कब जायेगा एवं आम जनता को राहत कब मिलेगी