कुम्हारी स्कूल प्रांगण में बाल मेला का आयोजन बच्चों ने विभिन्न व्यंजनों की लगाई स्टाल

रिपोर्ट: आशीष पटेल।
जिला बलौदा बाजार (छ.ग.)
संकुल स्तरीय बाल मेला का आयोजन ग्राम कुम्हारी में शुक्रवार को स्कूल प्रांगण में आयोजन किया गया था । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आर के देवांगन विकासखंड शिक्षा अधिकारी कसडोल , विशिष्ट अतिथि टी आर घृतलहरे विकासखंड स्त्रोत समन्वयक कसडोल के उपस्थित थे । कार्यक्रम में ग्राम कुम्हारी के सरपंच ,उप सरपंच ,गणमान्य नागरिक पंचगणों का महत्वपूर्ण अभूतपूर्व सहयोग रहा। बाल मेला में ग्राम कुम्हारी ,खपरीडीह, पहंदा, अमलीडीह के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न व्यंजन चाट, गुपचुप, मंचूरियन, बड़ा ,भजिया समोसा,आदि को स्वयं बनाकर अभूतपूर्व कला का प्रदर्शन किया एवं पालकों का भी सहयोग भरपूर रहा ।मुख्य अतिथि में इस बाल मेला के आयोजन को अत्यंत सुंदर व सफल बताया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आयोजन कर्ता आर जी जोशी संकुल प्राचार्य, लखेश कुमार देवांगन संकुल समन्वयक कुम्हारी, रामलाल साहू प्रधान पाठक, मंकर प्रसाद, कोमा सर विनोद देवांगन ,तारा देवी घृतलहरे , श्याम स्वरूप राय सागर शीलवर्धन टांडिया, कृष्ण कुमार घृतलहरे, महेंद्र साहू सहित संकुल केंद्र कुम्हारी के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं एवं ग्रामीण जन मौजूद थे।कार्यक्रम का संचालन प्रकाश पांडे एवं आभार प्रदर्शन आर जोशी संकुल प्राचार्य ने किया। जिला रिपोर्टर आशीष पटेल, जिला ब्यूरो प्रशांत पटेल।