अयोध्या में भव्य मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में गंगा वॉरियर्स ने सोमवार को सुबह हरगढ़ गंगा घाट पर चलाया स्वच्छता अभियान

रिपोर्ट सतीश सिंह
जिगना। मकर संक्रांति एवं अयोध्या में भव्य मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में गंगा वारियर्स ने सोमवार की सुबह हरगढ़ गांव में घाटों की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। पश्चिम वाहिनी गंगा नदी के तट पर स्थित विमलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में साफ-सफाई की। महाश्मसान घाट पर साफ-सफाई के बाद गंगा वारियर्स ने डुबकी लगाने वाले नेमियों-प्रेमियों को स्वच्छता का संकल्प दिलाया। प्रेरित किया कि पोलीथीन, माला-फूल, हवन-पूजन सामग्री गंगा में प्रवाहित न करें। जूट के थैले का इस्तेमाल करें। अपशिष्ट पदार्थ गंगा में न बहाएं। गंगा वारियर्स सुवाष चंद्र ओझा ने स्वच्छता संकल्प दिलाया। साथ ही युगों-युगों का नाता है-गंगा हमारी माता है,नदी नहीं संस्कार है गंगा-भारत मां का श्रृंगार है गंगा जैसे नारे बुलंद किए। गंगा दूत टीम के अध्यक्ष आदर्श दुबे,आचार्य सर्वेश मिश्रा,राहुल सिंह,सतीश सिंह,आयुष,कार्तिकेय,प्रज्जवल,ऋषभ,सुमित, नीतेश आदि रहे। क्षेत्र के झिलवर व नीबी गहरवार गांव के बंगला घाट पर परंपरागत मेले में काफी चहल-पहल रही। बिसारती सामानों की जमकर खरीदारी की गई।