जौरा क्षेत्र के विधायक पंकज उपाध्याय का किया कमल गजक वालों ने जोरदार स्वागत

रिपोर्ट मुहम्मद इसरार मुरैना
मुरैना जिले की सबसे पुरानी दुकान कमल गजक पगड़ी वाले के नाम से मशहूर ने विधायक पंकज उपाध्याय का पगड़ी बांध कर स्वागत किया।
विधायक पंकज ने गजक का स्वाद चखा और तारीफ करते हुए कमल गजक के मालिक को शुभकामनाएं दी
स्वागत करने में शामिल रहे
कमल चौधरी ( उस्मानी),राकेश गर्ग पार्षद , साबिर उस्मानी,इसरार उस्मानी, जावेद दुर्रानी,आमीन उस्मानी, आसिफ खान और अन्य व्यापारी शामिल रहे