चाचौड़ा –ग्राम पंचायत सानाई में जनसंवाद कार्यक्रम में किया गुना कलेक्टर अमनवीर सिंह ने पंचायत सचिव और पटवारी को निलंबित

रिपोर्ट – भगवान दयाल (गोलू)बैरागी
चाचौड़ा तहसील की ग्राम पंचायत सानाई में कलेक्टर अमन सिंह द्वारा नावाचार के रूप में जन संवाद कार्यक्रम की सिरूवात जनपद पंचायत सानाई में की गई
जनसंवाद के दौरान कार्य में प्रति लापरवाही करने के मामले में चाचौड़ा के ग्राम पंचायत ‘ झीकनी. ‘सोलाई के सचिव और जामोनिया जागीर के पटवारी को किया गया निलंबित और अच्छा कार्य करने वाले ग्राम खेड़ी कला हाई स्कूल प्राचार्य को किया जाएगा पुरुस्कृत
सानाई में कलेक्टर अमन वीर सिंह द्वारा जन संवाद कार्यक्रम के दौरान कार्य के प्रति लापरवाही मामले में चाचौड़ा के पंचायत
झीकनी के सचिव “प्रमोद अहिरवार” और जामोनिया जागीर के पटवारी गोविंद सिंह को निलंबित किया गया जामोनिया जागीर के रोजगार सहायक और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए गये। इसी प्रकार खेड़ी कला की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के विरुद्ध निर्देश दिए गये। ग्राम पंचायत सोलई के सचिव “दीपक माहेश्वरी” अनुपस्थित पाए गए इन्हें निलंबित करने के निर्देश दिए गये और रोजगार सहायक समय पर नहीं आते हैं इनके विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए गये इसी प्रकार शासकीय माध्यमिक विद्यालय सानाई के माध्यमिक शिक्षक सुरेश बाबू को निलंबित और सानाई की माध्यमिक शिक्षक को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गये
और अच्छा कार्य करने वाले ग्राम खेड़ीकला हाई स्कूल के प्राचार्य को 26 जनवरी को पुरुस्कृत किया जाएगा ।।