किसानों की धान का सही मूल्य दे सरकार-नीरज बड़ागाँव

रिपोर्ट -संदीप कुमार लोधी
नीरज बड़ागाँव – किसानों की धान का सही मूल्य दे सरकार मध्यप्रदेश में बीजेपी ने चुनाव के पहले अपने वचन पत्र में कहा था कि किसानों कि धान को 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से ख़रीदा जाएगा लेकिन सरकार अभी किसानों की धान को 2183 रुपये प्रति क्विंटल की दर से ख़रीद रही है ,नीरज बड़ागाँव- ज़िला महासचिव युवक कांग्रेस ने मध्यप्रदेश सरकार से निवेदन किया है कि किसानों को उनकी फ़सलो का सही मूल्य दिया जाये जो आपने अपने चुनाव के पहले वचन पत्र में शामिल किया था उनको सही तरीक़े से लागू किया जाये
उन्होंने यह भी कहा कि सरकार आपकी है पर सड़के हमारी है
और हम सभी विपक्ष की भूमिका निभायेंगे और यदि किसानों आगे आने बाले दिनों में किसान आंदोलन करेंगे और सभी किसान सड़को पर उतरेंगे