हैप्पी किड्स पब्लिक हाई स्कूल सुसनेर के छात्रों द्वारा राम नाम की आकृति बनाकर अयोध्या में भगवान राम के आगमन का स्वागत किया। विद्यालय भी हुए राममय

रिपोर्ट। अक्षय राठौर।
सुसनेर। नगर में संचालित हैप्पी किड्स पब्लिक हाई स्कूल सुसनेर में आज बच्चों द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर राम नाम की आकृति बनाई गई। तथा स्कूल में राम धुन व विजय मंत्र श्री राम जय राम जय जय राम का भी उच्चारण किया गया उक्त जानकारी स्कूल संचालक राजीव पाठक के द्वारा दी गई, उक्त कार्यक्रम के दौरान स्कूल की प्रिंसिपल संगीता पाठक व स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा।