भिंड के सुमित कुशवाह का रणजी ट्राफी के लिए चयनित, दिल्ली के विरुद्ध किया डेव्यू, भिंड जिला क्रिकेट एसोसिएशन के प्रशिक्षक रविशेखर कटारे से सीखी बल्लेबाजी और विकेट कीपिंग की बारीकियां

रिपोर्ट करनसिंह
मध्य प्रदेश की ओर से सीके नायडू ट्रॉफी की कप्तानी कर रहे सुमित कुशवाहा का चयन अब रणजी ट्रॉफी के लिए किया गया है। सुमित कुशवाहा अपना पहला मैच दिल्ली के के विरुद्ध खेल रहे हैं। हालांकि वे पहली पारी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।
पिछले दिनों सुमित कुशवाहा का चयन मध्यप्रदेश की अंडर 23 की सी के नायडू ट्रॉफी के लिए किया गया था। बाद में सुमित को इस टीम का कप्तान बना दिया गया। अब सुमित के अच्छे प्रदर्शन के कारण उसे वर्ष 2023 – 24 के लिए खेली जा रही रणजी ट्रॉफी का हिस्सा बनाया गया है।
इससे पूर्व सुमित ने मध्यप्रदेश में खेले गए बुची बाबू टूर्नामेंट में भी दो शतक लगाने के कारण प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए थे।
सीके नायडू टूर्नामेंट में सुमित ने जम्मू कश्मीर के खिलाफ 170 रन बनाए थे।
सुमित अच्छी क्रिकेट खेलने के कारण नेशनल क्रिकेट अकादमी के लिए भी चुने गए थे। मध्यप्रदेश के अंडर 16 टीम का भी हिस्सा सुमित कुशवाहा रहे। बेहतरीन विकेट कीपर और बैट्समैन सुमित कुशवाहा एल आई सी अभिकर्ता शिव सिंह कुशवाहा के बेटे हैं जो कि नगर के एमजेएस कालेज के पास निवास करते हैं सुमित तीन भाई बहिनों में सबसे बड़े भाई है।
सुमित पिछले करीब 6 से 7 वर्षों से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं बीडीसीए के क्रिकेट प्रशिक्षक रवि शेखर कटारे बताते हैं कि सुमित एक बेहद मेहनती और अनुशासित खिलाड़ी शुरू से ही रहा है। बेहद कड़े परिश्रम के कारण उसने आज प्रदेश की टीम में रणजी ट्राफी के लिए अपना स्थान बनाया है।
सुमित की इस बेहतरीन सफलता के लिए चंबल डिविजन क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कार्यकारी अध्यक्ष प्रशांत मेहता भिंड डिविजन क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी, चंबल डिविजन क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव तस्लीम खान, भिंड डिविजन क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव पंकज चतुर्वेदी, प्रशिक्षक रवि शेखर कटारे व गणेश भारद्वाज के अलावा भिंड डिविजन क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी व साथी खिलाड़ियों ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए सुमित के उज्जवल भविष्य की कामना की है।