अर्चना चिटनिस की देखरेख मे 1 लाख 8 दीपक प्रज्जवलन हेेतु ताप्ती तट पर व्यापक तैयारी

रिपोर्ट डॉ.आनंद दीक्षित
बुरहानपुर। अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को भगवान पुरषोत्तम श्री राम जी की प्राण-प्रतिष्ठा एवं भव्य मंदिर लोकार्पण के अवसर पर अपने बुरहानपुर, ब्रघ्नपुर के ताप्ती तट पर 1 लाख 8 दीपक प्रज्वलन का विशाल आयोजन श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) द्वारा जनता और राम भक्तों के आग्रह पर होने जा रहा हैं। सांस्कृतिक पुनरूत्थान और सामाजिक एकता के सत्त प्रयासों में अर्चना चिटनिस द्वारा सभी जाति-वर्ग, समुदाय को इस कार्यक्रम हेतु साथ लेकर विगत एक सप्ताह से लगातार कभी स्वच्छता अभियान चलाकर तो कभी मंदिरों के रंग-रोगंन हेतु पेंटर्स कलाकारों को साथ लेकर कार्यक्रम स्थल को भव्यता प्रदान करा दी हैं।
सूर्यपुत्री मां ताप्ती के तट पर इस भव्य दीप प्रज्वलन कार्यक्रम में शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले समस्त राम भक्तो से श्रीमती चिटनिस ने आग्रह किया हैं कि ताप्ती तट पर पर्यावरण शुद्धी की दृष्टी से दीपक हेतु सरसो का तेल या शुद्ध घी का उपयोग किया जाना उचित होगा अतः समस्त श्रद्धालु प्रज्वलन हेतु अपने साथ केवल माचिस, लाइटर ही 22 जनवरी को शाम 5 बजे लेकर आए क्योंकि आयोजन समिति द्वारा सरसों का तेल और दिया बाती राजघाट पर आगंतुक श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क उपलब्ध रहेगी। कार्यक्रम स्थल पर प्लास्टिक थैली और जल को प्रदूषित करने वाली कोई सामग्री लेकर न आए, इससे मां ताप्ती को गंदगी से बचाया जा सके। श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि ‘‘मेरा गांव, मेरी अयोध्या‘‘ के भाव से एक लाख आठ दीप कार्यक्रम तय किया गया है। बुरहानपुर में ताप्ती तट पर यह दीपक प्रज्वलित करके बुरहानपुर के राम भक्त एक नया इतिहास बनाएंगे। इसी तारतम्य में प्रजापति समाज ने श्रीमती अर्चना चिटनिस की कार्यपद्धति से प्रभावित होकर 1 लाख 8 दीपक प्रज्वलन के दीप आयोजन हेतु पूरे दीपक निःशुल्क उपलब्ध करा दिए है।
श्रीमती चिटनिस ने बताया कि जिस प्रकार अयोध्या के सरयु तट को सजाया जाता है उसी प्रकार राजघाट को भी सजाया जाएगा। ताप्ती तट की दूसरी ओर जैनाबाद-जयसिंगपुरा तरफ विशेष साज-सज्जा और आतिशबाजी भी होगी। कार्यक्रम का आरंभ ताप्ती तट पर हजारों भक्तों द्वारा दीप सार्वजनिक रूप से जलाए जा कर किया जाएगा इसी दौरान ख्यातनाम कीर्तनकार और भजन गायक मां ताप्ती के तट पर प्रस्तुति देंगे। जिससे यह शाम भक्तिमय होकर राममयी बनेंगी। यहां एक विशाल मेला भी लगाया जाएगा। जहां रामभक्त इसे एक उत्सव स्वरूप में मनाकर आनंद और उल्लास का वातावरण महसूस करेगे। कार्यक्रम के दौरान श्रीराम, माता सीता, माता शबरी, लक्ष्मण, हनुमान जी जामवंत एवं जटायु की झांकियां भी सजेंगी। जिसमें नगर के बाल गोपाल बच्चों और युवाओं को भगवान राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान जी के रूप में दर्शन देंगे।
श्रीमती अर्चना चिटनिस एवं महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल ने रामभक्तों से अधिक से अधिक संख्या में पधारकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया।