नहीं पहुंच पा रहा नल का पानी घरों तक लेकिन संबंधित विभाग और संवेदक हमेशा अनदेखी करते नजर आए

रिपोर्ट -विष्णु प्रसाद
दबंग केसरी न्यूज़
चौमहला! गंगधार उपखण्ड क्षेत्र के गांव सेंकला ने पानी की समस्या से जूझ रहे हैं ग्रामीण! स्थानीय लोगों ने बताया घरों के सामने नल को लगे बहुत समय हो गया लेकिन पानी की एक भी बूंद अभी तक नहीं देखी!ताजा मामला कछनारा पंचायत के गांव सेंकला से जुड़ा हुआ है। जहां पाइप लाइन बिछाने के बाद हर घर में कनेक्शन और टोंटी भी लगा दिया गया है। लेकिन यहां अब तक नल में पानी नहीं आया है। जहां लोगों के दरवाजे पर लगे नल और टोंटी शोभा की वस्तु बनकर रह गया है। जिसको लेकर कई बार शिकायत भी की गई। लेकिन संबंधित विभाग और संवेदक हमेशा अनदेखी करते नजर आए हैं।आलम यह है कि सरकार द्वारा लाखों की राशि खर्च करने के बाद भी योजना सफल संचालन के अभाव में लोगों के लिए लाभकारी नहीं हो पा रही है। इस कारण नल जल योजना से लोग लाभान्वित नहीं हो पा रहे हैं।गांव में लोगो को शुद्ध पेय जल मुहैया कराने के उद्देश्य से राजस्थान सरकार का महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल का जल अब तक अधर में लटका हुआ है।