वार्ड पार्षद श्रीमती भावना महेश जेठवानी ने दिया डेस्क और बेंच

रिपोर्ट – रोहित तिर्की
धरमजयगढ़ – वार्ड क्र.07 की महिला पार्षद श्रीमती भावना महेश जेठवानी ने उर्सुलाइन उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय को अपने पार्षद मद से 18 डेस्क और बेंच संस्था को , बच्चों के बैठने के लिए प्रदान किया। पूर्व में भी एल्डर मैन रहे महेश जेठवानी अपने मद से वाटर कूलर दे चुके हैं।पार्षद भावना जेठवानी पूर्व में नगर पंचायत के अध्यक्ष भी रह चुकी हैं, उनके कार्यकाल की नगर की जनता काफी सराहना करते हैं ।