राम भक्तो द्वारा किया जिला अस्पताल में प्रसाद वितरण

रिपोर्ट – राजेंद्र कुमार
जांजगीर चांपा(दबंग केसरी)
आप सभी को बता दे आज राम भक्तो द्वारा श्री राम प्रभु की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष पर जिला चिकित्सालय में खीर पुरी का प्रसाद वितरण किया गया जिसमे प्रशांत मिश्रा ने कहा कि राम राम जपने से मन को शांति प्रदान होता समिति के अध्यक्ष प्रशांत मिश्रा, मोतीलाल राठौर, नानकन वकील, लिंकेश मिश्रा, अजय, लिमेंद्र राठौर, राजेंद्र कुमार रत्नाकर,दुबे आटो चालक, एवम सभी भक्त गण उपस्थित थे!