राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में ग्राम धनोरा में निकली भव्य शोभायात्रा

रिपोर्ट धर्मेन्द्र राजपूत
जय श्री राम की जयघोष से गुंजा कस्बा
धनोरा :- भगवान श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में दिन सोमवार को भगवान श्रीराम की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ धनोरा में समस्त ग्राम मे भव्य शोभायात्रा भ्रमण की गई ।
जिसमें भगवान श्रीराम व हनुमान जी की झांकी ने सभी के मन को मोह लिया । इस मौके पर राष्ट्रीय संत प्रीतम जी महाराज भी पहुंचे और प्रवचन सुनाए और सैकड़ों महिला-पुरुष एवं बच्चे हाथों में ध्वजा थामे व भगवान श्रीराम के जयकारे के कस्बा गूंज उठा । पूरी यात्रा में जगह जगह आतिशबाजी घोष वादन को सभी ने सराहा। शोभायात्रा में संत सहित कई शामिल रहे। इससे पहले सभी के राम नाम अंकित तिलक लगाया गया।
शोभायात्रा में राम भक्तों ने श्रीराम के जयकारे लगाए। शोभायात्रा का कस्बे में जगह- जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। शोभायात्रा में राम सीता की झांकी के लिए विशाल रथ किया गया । वही भक्तों द्वारा हाथो में भगवा झंडा लेकर जय श्री राम जय श्री राम के नारे व भक्त झूम उठे । इस दौरान समस्त ग्राम वासियों उपस्थित रहे और हर्ष उल्लास से जशन मनाया