स्लंग आई टीबीपी का वनांचल में चिकित्सा शिविर

रिपोर्ट– किशोर परमार
स्थल —- राजनंदगांव (डोगरगढ़ )
एंकर – राजनांदगांव क्षेत्र के नक्सली तीन राज्यों की सीमा पर नव स्थापित आइटीबीपी के द्वारा ग्राम ‘कटेमा’ ग्रामीणो स्वास्थ्य चिकित्सा मुहिम चलाई निशुल्क चिकित्सा शिवर का आयोजन आईटीबीपी के 40वी वाहिनी के कुशल मार्गदर्शन राजेंद्र सिंह अधिकारी उप सेनानी व चिकित्सा अधिकारी रोहित तिवारी के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया |
वीवो — जिले के महाराष्ट्र व मध्य प्रदेश कि सीमावर्ती नक्सली क्षेत्र में कैंप का आयोजन आईटीबीपी के द्वारा जन स्वास्थ्य एवं जन चिकित्सा के आधार पर रखी गई थी निशुल्क 35 ग्रामीणों का उपचार स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक जानकारी दी गई । वनवासियों ग्रामीण 60 मच्छरदानी निशुल्क वितरण किया गया । चिकित्सा शिविर का मुख्य उद्देश्य स्थानीय लोगों की स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाना है । 40वी वाहनी के कमांडेड अनंत नारायण दत्ता के कुशल नेतृत्व कार्यक्रम आयोजित कि जानकारी दी ।
विजुअल व फोटो