पांढुर्णा जिलाध्यक्ष ,श्रीमती वैशाली मैडम के जन्म दिवस् पर दलहन एंड तिलहन व्यापारी संघ का मैडम को तोहफ़ा, हुए बी. जे. पी. में शामिल

रिपोर्ट_ सुरेश तनवानी
जिला_पांढुर्णा (म.प्र) पांढुर्णा_पांढुर्णा जिला अध्यक्ष के जन्म दिवस के उपलक्ष मे,सभी कार्यकर्ताओं के उपस्तिथि मे गुरुकृपा मंडी मे ,भा. ज. पा. मे शामिल हुए दलहन व्यापारी संघ पांढुर्णा, पांढुर्णा जिलाध्यक्ष श्रीमती वैशाली महाले द्वारा दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया जिसमे ,. श्री- मदन साहू, श्याम बत्रा, संजय तनवानी, संजय भाङ्गे, विष्णु कलंबे, प्रकाश नानकानी,नरेंद्र कवडे, अंकित अग्रवाल, पिंटू अरोड़ा, सुनील बेलखडे, जगदीश पटेल, रामेश्वर केवटे, एवं अन्य लोग l सभी द्वारा मैडम को आने वाले चुनाव मे पार्टी को सहयोग देने की बात कहीं l तथा व्यापारी वर्ग को आने वाली परेशानी से निजात दिलाने आने वाले समय मे जिलाध्यक्ष से सहयोग की माँग रखी गयी l