ग्राम झालोन मे चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल पवई सरकार पाटन ने जीता

रिपोट लक्ष्मण रैकवार
तेंदूखेड़ा
कर्म योद्धा पार्थ क्रिकेट टूर्नामेंट झलौन में पवई सरकार पाटन ओर एच एम एकता देवरी के मध्य सेमीफाइनल मुकाबला हुआ। जिसमें एच एम एकता ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी निर्धारित 12 ओवरों में 8 विकेट खो कर 126 रनों के लक्ष्य रखा। जबाब में पवई सरकार पाटन की ओर से नियाज़ खान की अर्धशतकीय पारी में 36 बालों पर 52 रनों के सहयोग रहा। वही अंत मे जानमुहम्मद ओर अभिनाश तिवारी छोटु महराज 11.3 ओवर में जीत हासिल की। बही मैच के हीरों 4विकेट लिए एवं 18 रन बनाए जानमुम्मद रहे। इसी दिन रहली इलेवन को शिकस्त देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। उस मैच में तेवू रहे थे। गुरुवार को दूसरा सेमीफ़ाइनल में तय हो जाएगा कि रविवार 28 जनवरी को कौन सी टीम के मध्य महामुकाबला फ़ाइनल खेलीगी।