राम लक्ष्मण जानकी के साथ हनुमान जी की निकली सवारी

रिपोर्ट राजेश राठौर
भानपुरा : देशभर में 22 जनवरी 2024 का दिन इतिहास के पन्नो स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हुआ. सनातन धर्म में आस्था,विश्वास के सबसे बड़े प्रतीक मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा हुई और रामलला अपने मंदिर में विराजित हुवे. रामलला के विराजित होने की ख़ुशी में देशभर ने वर्ष में दोबारा दीपावली मनाई. इसी क्रम में भानपुरा तहसील के लगभग सभी गाँवो में रामलला की मनमोहक झांकिया निकाली गयी. भानपुरा में लगभग 20 जगह कार्यक्रम हुवे और साथ ही भजन संध्या का भी आयोजन हुआ, वही तहसील के संधारा, भेन्सोदा, बाबुल्दा , गांधीसागर, लोटखेड़ी, मिट्ठनखेड़ी , सान्दलपुर आदि गाँवो में भी भव्य जुलुस एवं शोभायात्राए निकालीगयी.
भानपुरा के सबसे समीपस्थ गाँव लोटखेड़ी में पूरा गाँव रामलला के इस आयोजन में एकत्र हुआ और पुरे गाँव को भगवा रंग में सारोबार कर दिया. गाँव में युवाओ की टोलियों द्वारा पुरे गाँव को भगवा झंडो से सजाया गया, गाँव के हर मंदिर पर दीपावली जैसे विद्युत् साज सज्जा की गयी. सदर बाजार स्तिथ महादेव मंदिर के यहाँ से रथ में भगवन राम, लक्षमण, माता सीता, राम भक्त हनुमान के बाल स्वरूप को सजाया गया एवं जुलुस के रूप में पुरे गाँव में घुमाया गया. सभी प्रमुख मंदिरों पर इस दौरान आतिशबाजी के साथ पूजा अर्चना की गयी. रथयात्रा में महिलाओ ने अपने सर पर मंगल कलश रखे हुवे थे. शोभा यात्रा का पुरे गाँव में पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया. यात्रा समापन के बाद मंदिर पर महाआरती कर प्रसादी वितरण किया गया.
संध्या के समय गाँव के ही सिद्ध भट्ट बालाजी मंदिर पर 551 दीपक के द्वारा मंदिर को सजाकर आरती की गयी एवं आतिशबाजी की गयी. गाँव के श्रीराम मंदिरों पर भी सुन्दरकाण्ड पाठ, भजन कीर्तन किये गए .