शासकीय माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला खिसोरा में डिजिटल क्लास का शुभारंभ

रिपोर्ट शिव कुमार कंडरा
ग्राम पंचायत खिसोरा के सभी प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल के बच्चे डिजिटल क्लास रूम से पढ़ाई करेंगे।ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत खिसोरा अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला खिसोरा, नवीन प्राथमिक शाला खिसोरा, शासकीय ताराचंद साहू माध्यमिक शाला खिसोरा के संयुक्त तत्वाधान में सामुदायिक सहभागिता के अंतर्गत स्मार्ट टीवी, कंप्यूटर सेट, लाउडस्पीकर श्री राजेश कुमार साहू जनपद पंचायत मगरलोड उपाध्यक्ष के द्वारा सप्रेम भेंट किया गया। कार्यक्रम पर श्री धीरज कुमार देवांगन B.R.C ने बताया कि डिजिटल क्लासरूम होने से बच्चों को विषयागत समस्याओं को समझने में आसानी होगी। इसी प्रकार श्री राजेश कुमार साहू जनपद पंचायत उपाध्यक्ष के ग्राम खिसोरा के सभी शासकीय विद्यालयों में डिजिटल दुनिया में बच्चों को जोड़कर गर्वन्वित अनुभव करते हुए शिक्षा के स्तर में सूचार आने की संभावना व्याप्त किए हैं। संकुल समन्वयक श्री गोविंद राम ने इसे शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति आने की बात कही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री गिरीश कुमार साहू सरपंच ,मुख्य अतिथि श्री राजेश कुमार साहू, विशिष्ट अतिथि के रूप में स पटेल पूर्व सरपंच, धीरज देवांगन संकुल स्त्रोत समन्वयक, तिलक राम पटेल ,हरीराम साहू शिक्षक ,तुलस राम साहू, मोहनलाल रात्रे, पुनीत यादव ,नंद कुमार साहू, एवं आभार प्रदर्शन लोचन साहू, श्रीमती लता साहू, श्रीमती साधना साहू शिक्षिका, मंच का संचालक शिव शंकर साहू शिक्षक, एवं हरिशंकर पटेल ने किया, गणमान्य नागरिकों के बीच स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम करके पालक एवं दर्शक दीर्घा का मन मोह लिया।