विधायक डॉ चौधरी ग्राम पंचायत कांठ और निसद्दीखेड़ा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में हुए शामिल

रिपोर्ट अमित जैन
सांची विकासखण्ड की ग्राम पंचायत कांठ और निसद्दीखेड़ा में विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी के मुख्य आतिथ्य में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर आयोजित किया गया। शिविरों में विधायक डॉ चौधरी ने उपस्थित ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं तथा विकास कार्यक्रमों का उल्लेख करते हुए संबोधित किया। साथ ही विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र और मेधावी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। उन्होंने शिविर स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी उपस्थित रहे।