नवीन मतदाताओ ने लिया संकल्प

रिपोर्ट अर्जुन मर्रापे
दबंग केसरी छिंदवाडा़ :-कन्हरगाँव- जन शिक्षा केन्द्र कन्हरगाँव के अन्तर्गत मतदान केन्द्र मानकादेही खुर्xद में 14वॉ राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2024 हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में मतदान केन्द्र के नवीन मतदाताओ का स्वागत वंदन बैच लगा कर किया गया। आयोजन के दौरान संस्था के वरिष्ठ शिक्षक योगेन्द्र सिंह सोनगोत्रा ने उपस्थित सभी मतदाताओ का अभिवादन किया। संस्था के प्राचार्य ए. व्ही. नासेरी द्वारा मतदान के दौरान किसी भी प्रलोभन से बचने के लिये उदबोधन दिया। जन शिक्षा केन्द्र कन्हरगांव के जन शिक्षक वीरेन्द्र शर्मा ने मतदान की महत्ता पर प्रकाश डाला। अंत मे संस्था के प्राचार्य द्वारा उपस्थित मतदाताओ को 100% मतदान करने का संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम के दौरान बी. एल. ओ. जगन्नाथ भारती, सुखराम उइके, नवीन मतदाता के साथ शिक्षक प्रारूप के 8 से स्थांनतरण मतदाता 238-मानकादेही खुर्द
जगन्नाथ भारती, श्री अनिल नासेरी, रामराव चौधरी, श्रीमति छाया राकेशिया, अब्दुल कादिर खान, योगेन्द्र सिंह सोनगोत्रा, योगेश महोरे सुखराम उइके, नारायण प्रसाद धुर्वे, दीपक कुमार चौधरी ,
बालाराम विश्वकर्मा, रितु बट्टी, महेन्द्र भूरे, ओम प्रकाश साहू, सुषमा सातनकर
बूथ क्रमांक 238-मान देही खुर्द 127- परासिया से
सीमा सरपाम / सोनू धुर्वे
,लालचंद चन्द्रवेशी / सीताराम
,रंजना धुर्वे ,संदीप धर्वे
,सुनील चन्द्रवेशी नान्दू
,लक्ष्मी चन्द्रवंशी – सुनील
,शहदा बाई चन्द्रांशी नारद
,शील कुमारी चिंन्यलवार अरुण कुमार ,जगवती उइके – काशीराम
क्रमांक 237 मानकदेिही खुर्द
दीपाली यादव – कैलाश, जावेद खान – सिकन्दर, कविता काकोडिया – सुकरलाल, दीपक पाटिल – रामकिशोर आदि सम्मलित रहें।