राजकीय विधालय कोट में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस छात्र छात्राओं ने पेश किये देशभक्ति कार्यक्रम विशेष/मुख्य अतिथी द्वारा किया गया ध्वजारोहण व मौजूदा भामाशाहो ने की कई घोषणायें

रिपोर्ट/मनोज खंडेलवाल
दबंग केसरी समाचार/राजस्थान के उपखंड मुख्यालय मंडावर के ग्राम कोट में स्थित राजकीय उच्च मध्यमिक विद्यालय में “75” वाँ गणतत्रं दिवस बडी ही धूमधाम से आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथी ग्राम कोट के ही प्रमुख भामाशाह श्री हमीद खाँन जी मेव रहे जो कि उनके द्वारा ही राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का ध्वजारोहण किया गया उसके बाद राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई तथा विधालय के छात्र छात्राओ द्वारा बन्नी थारो चांद,ए वतन तेरी बेटी जैसे कई देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये उक्त कार्यक्रम के दौरान आमंत्रित उपस्थित भामाशाहो मे से मुख्य अतिथी हमीद खाँन जी मेव के द्वारा विद्यालय की संचालित रसोईघर की मरम्मत हेतु इक्यावन हजार रुपये तथा कार्यक्रमो में भाग लेने वाले विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओ के लिये ग्यारह हजार रुपये नकद देने की घोषणा की गई तथा भामाशाह कल्लू जी कबाडी के द्वारा भी इक्यावन हजार रुपये निर्माण सामग्री हेतु देने की घोषणा की गई तथा ग्राम कोट के ही सरपंच जसवंत मीना जी के द्वारा विद्यालय के मुख्य दरवाजे को स्वंय के खर्चे से लगवाने की घोषणा की गई उक्त कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन अध्यापक सुमित खंडेलवाल के द्वारा किया गया उक्त कार्यक्रम में उक्त भामाशाहो सहित राजेश कुमार,प्रकाश मीणा,योगेश शर्मा,सोनू सोलंकी,धनीराम,गोविंद,कैलाश,अनिता,सुनीता सहित अनेको ग्रामीणो सहित विधालय का स्टॉफ व छात्र छात्राये मौजूद रहे उक्त कार्यक्रम के समापन पर विधालय के प्रधानाचार्य श्री श्यानसुंदर खंडेलवाल द्वारा सभी आगंतुको व ग्रामीणों का धन्यवाद किया गया !