ग्राम पंचायत दिलावर मोहगांव में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में ग्राम पंचायत प्रांगण में आज किया गया ध्वजारोहण

रिपोर्ट वीरेन्द्र धाकड़
चांद । ग्राम पंचायत दिलावर मोहगांव में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में ग्राम पंचायत दिलावर मोहगांव में ध्वजारोहण किया गया समस्त ग्राम पंचायत के स्टाफ के साथ में किया गया ध्वजारोहण जिसमें अशोक उईके(सरपंच) शेख मतीन मंसूरी(सचिव) आशुतोष मंगरोले(उपसरपंच) डॉ. एस पी धुर्वे (पशु चिकित्सा विभाग), स्कूल के शिक्षक श्री ध्वजराज सिंह मंगरोले, श्री अंसारी सर, श्री गोरले सर, सुमित वर्मा, समस्त आंगनवाड़ी स्टाफ की मैडम, ध्रुव तागड़े, श्री मेहरबान सिंह पटेल, श्री मानसिंह मंगरोले, श्री वकील सिंह मंगरोले, श्री रामसिंग मंगरोले, सुरेश बम्होरे, श्री शोभाराम मंगरोले, श्री राम भाऊ विश्वकर्मा, हितेश पटेल, इंद्रजीत मंगरोले, बब्बर सिंह धाकड़, गणेश सराठे, जगजीवन सहपुरिया, छोटे लाल यादव, बुद्धमान सिंह मंगरोले और समस्त ग्रामवासी व स्कूल के छात्र-छात्राएं ध्वजारोहण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।