शहीदों को नमन कर मनाया आई वी ओ ने गणतंत्र दिवस

रिपोर्ट, धिरज सिंह चंदेल
इंडियन वेटरन्स ऑर्गेनाइजेशन टीम सौसर में 26 जनवरी 2024 का 75 वा गणतंत्रता दिवस मनाया गया जिसमे प्रथम शहीदों को रीत (पुष्प चक्र) एस डी एम अंकिता त्रिपाठी, सेवारत नायब सूबेदार विजेश गवनेकर, वेटरन धनराज वाठ , नायब तहसीलदार….……के हस्ते अर्पित की गई । भारत माता की जय , शाहिद जवान अमर रहे के गगन भेदी नारो से माहोल अलग ही हो गया , एस डी एम महोदया द्वारा सभी को संबोधित किया गया उसके बाद कार्यालय में ध्वज फहराया गया राष्ट्रगान के बाद सभी वेटेरेंस एकसाथ मिलाकर आर पी एफ थाने में उपस्थित रहे वहा के आयोजन के बाद नगर पालिका परिषद सौसर में उपस्थिती दी पश्चात नगर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजन में सभी वेटेरेंस ने अपनी अपनी उपस्थिति दी जिसमे आई वी ओ मेंबर्स प्रदीप कलसकर जिला महासचिव , फूल सिंह इवनाती, को निर्णायक कमेटी में थे जो अच्छी पहल है।
इस आयोजन में रत्नाकर अंबडकर, रमेश गौतम, धनराज वाठ, राजेश्वर परतेती, आशीष ठाकरे, मुख्य रूप से उपस्थित थे