शहर में ज्वेलर्स की दुकान से चोरी का मामला, नौकर ही करता था दुकान से चोरी, सीसीटीव्ही रिकॉर्ड से हुआ चोरी खुलाशा गुना कोतवाली पुलिस द्वारा चंद घंटों में ही आरोपी नौकर को गिरफ्तार कर, एक लाख से भी अधिक की ज्वैलरी की बरामद

रिपोर्ट अगम द्विवेदी
गुना पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार सिंहा द्वारा जिले में अपराध एवं अपराधियों पर कार्यवाही हेतु दिए गए निर्देशों के तहत गुना पुलिस द्वारा जिले में अपराध एवं अपराधियों पर निरंतर कार्यवाहियां की जा रही हैं । इसी क्रम में सीएसपी गुना श्रीमति श्वेता गुप्ता के नेतृत्व में गुना कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव एवं उनकी टीम द्वारा शहर के कोटेश्वर मंदिर गली स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान से सोने-चांदी की चोरी के मामले में दुकान के नौकर को गिरफ्तार कर जिसके कब्जे से एक लाख से भी अधिक कीमत के सोन-चांदी के जेबर बरामद करने में उल्लेखनीय कामयाबी हासिल की गई है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिनांक 28 जनवरी 2024 को फरियादी राकेश पुत्र सुरेश सोनी निवासी नई सडक़ गुना द्वारा सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि कोटेश्वर गली में उसकी गणेश ज्वैलर्स के नाम से सोने चांदी की दुकान है । उसकी दुकान से इस माह की दिनांक 16 जनवरी को चांदी के बिछिया चोरी हुए फिर दिनांक 17 जनवरी को सोने का एक पेंडल चोरी हो गया इसके बाद दिनांक 20 जनवरी को चांदी की पायल चोरी हो गई । इस सब के बाद जब उसने अपनी दुकान में लगे सीसीटीव्ही कैमरे चैक किये तो फुटेज में उसकी ही दुकान का कर्मचारी ओमप्रकाश सोनी चोरी करते हुए दिखाई दिया । फिर उसने ओमप्रकाश से चोरी के संबंध में पूछा तो वह भाग गया । ज्वेलरी चोरी के उक्त मामलों में फरियादी की शिकायत पर आरोपी नौकर ओमप्रकाश सोनी के विरूद्ध गुना कोतवाली में अप.क्र. 63 /24 धारा 381 भादवि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।
गुना कोतवाली पुलिस द्वारा चोरी के उपरोक्त प्रकरण में तत्परता से कार्यवाही की गई और इसमें अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर आरोपी नौकर की सक्रियता से तलाश की गई, जिसके परिणामस्वरूप आरोपी के संबंध में मुखबिर से मिली सूचना पर गुना कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुऐ चंद घंटों में ही आरोपी ओमप्रकाश पुत्र बाबूलाल सोनी उम्र 28 साल निवासी विन्ध्यांचल कॉलोनी गुना को गिरफ्तार कर लिया गया । जिसने पूछताछ पर गणेश ज्वेलर्स की दुकान में खुद का कर्मचारी होना एवं दुकान से बिछिया, पायल, पेंडल की चोरी के अलावा भी पूर्व में सोने-चांदी के और भी आभूषणों की चारियां करना स्वीकार किया । पुलिस द्वारा आरोपी ओमप्रकाश सोनी के कब्जे से उपरोक्त प्रकरण में चोरी गये आभूषणों सहित सोने का 01 पैंडल, सोने की 01 चैन, चांदी की 02 जोड़ पायलें, चांदी की 08 जोड़ बिछिया, चांदी की 03 अंगूठी, चांदी की 01 सिंदूरदानी एवं भगवान गणेशजी व माता लक्ष्मीजी की चांदी की 01-01 मूर्तियां कुल कीमती करीबन 1.10 लाख रूपये के आभूषण बरामद करने में उल्लेखनीय कामयाबी हासिल की गई हैं ।
गुना कोतवाली पुलिस की इस उल्लेखनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव, उपनिरीक्षक संदीप यादव, प्रधान आरक्षक जोगेश शर्मा, आरक्षक नरेन्द्र रघुवंशी एवं आरक्षक रतन सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।