शीतला माता मंदिर में पांच दिनी प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ,पंच कुंडात्मक यज्ञ के साथ हुआ!
- पत्रकार -विष्णु प्रसाद
दबंग केसरी न्यूज़ चौमहला
चौमहला! गंगधार क्षेत्र के गांव सेंकला में मां शीतला माता व भोमिया महाराज का प्राण प्रतिष्ठा व पंच कुंडात्मक के आयोजन का आगाज़ रविवार से हो गया !प्रतिष्ठा महोत्सव के पहले दिन पंडित मदन लालजी शास्त्री जगदीशपूरा वाले के आचार्यत्व में मंडल स्थापना यज्ञ शाला निर्माण की गई! कलश यात्रा से कर्म की प्रारम्भता हुई !जिसके दौरान रविवार को कलश यात्रा गांव भ्रमण के दौरान जलाशय पर पहुंची जहाँ वैदिक पद्धति द्वारा सभी यजमानो का उपनयन संस्कार करवाया गया !जिसके पश्चात पंचांग कर्म हुआ व ध्वजारोहण कर्म आयोजित हुए।स्थापित देवी देवता का आवाहन पूजन किया गया व मध्यान काल की वेला में मंत्रोच्चार द्वारा हवन आहुति प्रदान की गई जिसके पश्चात् सांय आरती कर प्रसाद वितरण की गई इसी दौरान श्री पंडित आचार्य मदन लालजी व्यास जगदीशपुरा, श्री पं. मदनलालजी प्रधान सरवर, श्री पंडित जयनारायणजी पुरोहित,श्री पंडित रमाकांतजी व्यास,श्री पंडित ललितजी व्यास, श्री पं. दिलीपजी व्यास, श्री पंडित आनंदीलालजी प्रधान व पं. राकेशजी जोशी आदि विद्वत् गण कर्म मे सम्मिलित रहे व शंकरसिँह,ईश्वरसिंहराजपूत,बालूसिंह,गज़राव सिंह,श्याम सिंह, चन्दर सिंह, दरबार सिंह,भेरू सिंह जी व दुर्गेशशर्मा आदि कार्यकर्ता भी मौजूद रहे !!