बदरवास दीगोद रेलवे गेट मैन द्वारा की जा रही है बड़ी गलती

रिपोर्टर आरके यादव
बदरवास दीगोद रेलवे क्रॉसिंग गेट मैन द्वारा किया जा रहा है लोगो की जान माल के साथ खिलवाड़
गाड़ी निकलने के कुछ टाइम पहले ही गेट लगाया गया एक बाइक और एक साइकिल सवार व्यक्ति बाल बाल बचे नहीं तो हो सकता था उनके साथ बहुत बड़ा एक हादसा गेट मैन उमाशंकर यादव से पूछने पर उमाशंकर के द्वारा बोला जाता है आप कोन है हम रेलवे कर्मचारी है हमे पता है कब लगाया जाता है गेट और कब खोला जाता है वैसे तो सुरक्षा के लिहाज से रेल के आने से पहले गेट को 10 15 मिनट पहले ही बंद कर दिया जाता है अगर गेटमैन के द्वारा ऐसी और आगे लापरवाही बढ़ती गई तो हो सकता है एक दिन बड़ा हादसा हो जाए इसके चलते