ग्रामों में हुआ पौधरोपण नदी, बावड़ियों, तालाबों व बावड़ियों की हो रही लगातार साफ- सफाई
संवाददाता नितिन राय
जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत ग्राम पंचायत गर्रा, बरहटा एवं कुम्हड़ाखेड़ा में व्यापक स्तर पर पौधरोपण का कार्य किया गया। इस दौरान लोगों ने कहा कि पौधे जरूर लगायें, क्योंकि पेड़ हमें जिंदगी और ऑक्सीजन देने का काम करते हैं। इस दौरान कई प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया।
जहां एक ओर नागरिकों व जनप्रतिनिधियों द्वारा पौधरोपण किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर बड़े पैमाने पर जल को संरक्षित करने व जल को बचाने के लिए कुओं, बावड़ियों तथा तालाबों का गहरीकरण भी किया जा रहा है। जल को संरक्षित करने के लिए आम नागरिकों ने कुदाली व फावड़ा से तालाब का गहरीकरण किया। इनके इस प्रयासों से अन्य लोगों में भी जल के बचाव के प्रति जागरूकता आ रही है। इन कार्यों में आम नागरिक अपनी स्वैच्छा से शामिल हो रहे हैं और अन्य लोगों को भी जल बचाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
इसके अलावा करेली में प्राचीन नदी कही जाने वाली धमनी नदी में भी साफ- सफाई का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान धमनी नदी के सफाई का कार्य किया जा रहा है। नदी की साफ- सफाई को देख आम नागरिकों ने भी इसमें अपनी सहभागिता निभाई।