दर्शना महिला कल्याण समिति कर रही जिले में भ्रष्टाचार, सेटिंग के दम पर मिला उमरिया जिले में टेंडर जिले के कुछ अधिकारियों की सह पर कर रहे मनमानी, दलालों के द्वारा फोन से लेनदेन की बात कर करवा रहे भर्ती

रिपोर्ट:- रविराज सिंह
उमरिया जिले के स्वास्थ्य विभाग में आए दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है, लेकिन वरिष्ट अधिकारियों के द्वारा उन बातो को दबा दिया जाता है बाद मे सबकुछ सामान्य सा होने लगता है इसी कड़ी में उमरिया जिले में स्वास्थ्य विभाग के आरकेएसके कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यक्रम को संचालित करने के लिए जिले के एक स्वास्थ्य विभाग के आधिकारी की सांठ गांठ वाली उनकी मन पसंद छतरपुर की समिति दर्शना महिला कल्याण समिति को जिले का टेंडर मिला लेकिन टेंडर मिलते ही भ्रष्टाचार शुरू कुछ दलाल जिले में आकर नामी गिरामी होटल में रुककर परामर्शदाता के चयन के लिए बुलाए जिले के पढ़े लिखे बेरोजगार युवक और युवतियां तपती धूप में रोजगार के लिए साक्षात्कार के लिए पहुंची जहा पर आधिकारी बनकर आए समिती के और जिले के प्रभारी आधिकारी के सहयोगी लोगो बात चीत कर बोले भोपाल बुलाया जाएगा इसके बाद जिले के प्रभारी आधिकारी मौन रहकर सारा तमाशा देखते रहे युवकों को भोपाल भी बुलाया गया लेकिन हुआ वही जिन्होंने सांठ गांठ करने वाले आधिकारी को मोटी रकम दे दिए उनका नाम आ गया बाकी लोगों को वापस कर दिया गया।
जिले में यह खेल कई वर्षो से चलता आ रहा है जिसका पर्दाफाश हो रहा है ऐसी कौन सी शासकीय साक्षात्कार है जिसके बारे में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी नहीं है, न ही अधिकारियों की उपस्थिति हुई, यादि कोई साक्षात्कार होता है तो उसमे जिले के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थित रहती है लेकीन यह तो चुपचाप तरीके से होने वाला साक्षात्कार उमरिया जिले में पहली बार हो रहा है,
*एमटी चयन में कर रहे भारी भ्रष्टाचार, उमरिया में कुछ दलालों के माध्यम से करवा रहें एमटी चयन*
उमरिया जिले में कुछ विभागीय प्रभारी अधिकारी, एवम संस्था के दलाल है जो लोगो को एमटी के रुप में काम कराने के लिए उनका चयन करवाने के लिए सुविधा शुल्क की मांग की जा रही है जो सुविधा शुल्क दे रहें हैं दलाल विभागीय अधिकारी एवम संस्था को उनका नाम बता दे रहें हैं उन्ही का चयन किया जा रहा है कुछ ऐसे दलाल भी जिले में है जिनका संपर्क rksk का काम भोपाल में देख रहें अधिकारी तक है इस तरह से भारी भ्रष्टाचार जिले में व्यापत है,
*पिछले वर्ष भी एमटी चयन में किया गया था भारी भ्रष्टाचार, सगे भाइयों को अलग अलग ब्लॉक में दी गई थी ज्वाइनिंग, रेगुलर अध्ययन करने वाले करवाया गया था काम और मासिक पेमेंट भी करवाई गई थी पुरी*
*सोमवार को आरकेएसके में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ मख्यमंत्री के नाम जिले के कलेक्टर को सौपा जाएगा ज्ञापन*
स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ अधिकारी जो कि लगातार कई वर्षो से इस भ्रष्टाचार का खेल खेल रहे हैं कार्य प्रणाली के खिलाफ जांच और कार्यवाही की मांग को 10 सूत्रीय मांगो को लेकर ज्ञापन सोपा जाएगा उसके बाद भी यादि कार्यवाही नही होती तो एक बड़ा आंदोलन जिले में प्रारंभ किया जाएगा एवम् दर्शना महिला कल्याण समिति को ब्लैक लिस्टेड करवाने की मांग की जायेगी।।