जिले में मातमी धुनो के बीच निकला मुहर्रम का जलूस, छज्जा टूटने से 20बालक घायल ओर एक की मौत
रिपोर्ट आदेश सक्सेना
कन्नौज ((उ. प्र )जिले में मोहर्रम के जलूस ओर अखाड़े निकाले गए l नगर में शिखाना, हमालीपुरा, जेरकिला, हाजीगंज आदि जगहों से जलूस निकाले गए भारी भरकम भीड़ को सभालने के लिए पुलिस ओर पी ए सी. के जवान चप्पे चप्पे पर तैयार खड़े थे l
मातमी धुन के साथ साय 9बजे से जलूस कनिकलना शुरू हुआ l ग्वालमैदान में सभी जलूस आकर मिले ओर यहां सेराम नारायण
चौराहा, मिठाई गली सब्जी मंडी फर्श महल्ला होते हुए ग्वाल मैदान स्थिति कर वाला में ताजिये दफ़न किये गऐ l
ताजीओ को खूब सजाया गया था l इनके आगे लोग मातम मानते छती कूटते हुए चलरेहे थे l जलूसों को देखने के लिए पुरुषो और महिलाओ ओर बच्चों की भारी भीड़ चारो तरफ थी l पुलिस की व्यवस्था बहुत अच्छी थी l एस. पी. अमित कुमार आनन्द, सी. ओ. कोतवाली प्रभारी यातायात प्रभारी, यातातात किव्यवस्था देख रहे थे l जलूस काजगह जगह शर्वत, हलुआ, लड्डू आदि का वितरण किया जा रहा था
आज के दिन के बारे में बतया गया की हुसैन ने इस्लाम के लिए अपने साथियों के साथ कुरवानी दी थी l करवाला की तारीखदुनिया में हमेशा याद रखी जाएगी l
जिले में छिबरामऊ, तालग्राम, तेराजकेट तिर्वा, सौरिख, सकरावा इंदरगढ़, आदि जगहों में महर्रम के जलूस शांति पूर्वक निकाले गए l
इसी बीच सकरावा कसवे मे छत से मुहर्रम का जलूस देख रही बच्चों ओर महिलाओ के दवाव के कारण छज़्ज़ा अचानक गिर गया l छज़्ज़े के साथ महिलाये, वच्चे नीचे गिरे जिस से जलूस में इनके साथ 20लोग घायल हो गए एक बालक जिसका नाम रूसान बतया गया ने मौके पर दम तोड़ दिया ll हादसे के बाद चीख पुकार मच गई l घायलों को तुरंत सरकारी सी अच सी ओर निजी अस्पतालो में भर्ती करया गया l जिलाधिकारी शुबरान्त कुमार शुक्ल, एस. पी. अमित कुमार आनन्द ने मौके पर पहुँच कर जानकारी l सहायता के लिए आवश्यक निर्देश दिए l