गंगा जमुनी तहजीब के साथ मनाया गया मुहर्रम पर्व
रिपोर्टर यूसुफ पठान
हटा,दमोह (एमपी)हजरत इमाम हुसैन रजि. व मैदाने कर्बला मे शहादत का जाम नोश फरमाने वाले तमाम शहीदों की याद में हर वर्ष मुस्लिम भाईयों द्वारा पूरे विश्व मे मनाया जाने वाला मोहर्रम पर्व हटा, मडियादो, हिण्डोरिया में आपसी सदभाव की परंपरा के साथ सादगी भरे माहौल मे मनाया गया। इस मौके पर हिंडोरिया नगर में मुस्लिम समाज के द्वारा लिये गये निर्णय के मुताबिक विगत वर्षों की तरह इस वर्ष ना तो मुहर्रम पर्व पर डीजे, बाजे-गाजे का इस्तेमाल किया गया । और ना ही कोई अखाड़ा ताजिया-जुलूस ही बगिया एवं थाना तक निकाला गया।
इस मौके पर सबसे पहले 17 जुलाई 2024 दिन बुधवार की रात्री मे नगर के सभी छोटे-बड़े ताजिया , बुर्राक एवं सभी मुस्लिम महिला-पुरुष एवं बच्चे बडी़ तादाद मे स्थानीय झंडा चौक पर एकत्रित हुए । यहां बाद नमाज इशां यादगार मजलिस पाक का आयोजन किया गया। जिसमें छतरपुर से आये हाफिज व कारी, मुफ्ती जनाब इदरीस खान साहब, नूरी फरीदी मस्जिद के पेश इमाम हाफिज जनाब इरफान रज़ा खान साहब ,जामा मस्जिद के पेश ईमाम मौलवी जनाब शाहरुख़ शाह द्वारा मध्य रात्री तक तकरीर एवं नातेपाक पेश की गई। मजलिस पाक के समापन के बाद तबर्रूक (प्रसाद) तकसीम कर सभी ताजिया, जहूरा, बुर्राकों को सादगी भरे माहौल मे जमादार तालाब ले जाकर (ठंडा) विसर्जित किया गया। इस मौके पर एडीशनल एसपी संदीप मिश्रा, टीआई अमित गौतम की नेतृत्व में अन्य थानों की पुलिस सहित पुलिस व्यवस्था पूरे समय चाकचौबंद एवं सराहनीय रही। पुलिस द्वारा दिन मे फ्लेक मार्च भी निकाला गया।इसके अलावा मुहर्रम पर्व के एक दिन पूर्व 16 जुलाई 2024 की रात्री मे पर्व मे कानून व्यवस्था एवं अमन शांति स्थापना के उद्देश्य को लेकर डीआईजी सुनील कुमार जैन, एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी, एडीशनल एसपी संदीप मिश्रा, टीआई अमित गौतम की टीम ने नगर की सड़कों पर भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया। एवं आवश्यक मार्गदर्शन अधीनस्थ पुलिस को दिया। इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष ठा.हेमेंद्र सिंह मुन्ना भैया, एड. वैभव सिंह, सुधांशु चौबे, नायब तहसीलदार रघुनंदन चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि लक्ष्मण पटेल, पार्षद गणेश सिंह, अन्नु सिंह राजपूत, एड- बबलू अग्रवाल, पप्पू ठाकुर, जितेन्द्र ठाकुर, मुन्ना ठाकुर बडे़ पुरा, कालूराम अहिरवार, नरेश साहु, पृवेन्द्र चन्द्राकर,सीताराम कोरी मासाब, आर आई आशाराम पटेल, पटवारी विनोद सिंह सहित बडी़ संख्या में हमारे हिन्दू भाईयों ने शिरकत की। एवं अपनी गंगा जमुनी संस्कृति के सशक्तिकरण का सन देश दिया। त्यौहार मे बिजली विभाग नगर परिषद की सेवायें सराहनीय रहीं।