पंच-ज अभियान तहत शासकीय विज्ञान महाविद्यालय एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में वृक्षारोपण
रिपोर्ट _सुरेश तनवानी
पांढुर्णा_ आज पांढुर्णा शासकीय विज्ञान महाविद्यालय एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था पांढुरना के संयुक्त रूप से राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार पर्यावरण को संरक्षित करने के उद्देश्य से विश्व पर्यावरण दिवस दिनांक 05 जून 2024 से स्वतंत्रता दिवस दिनांक 15 अगस्त 2024 तक (72 दिवसीय) प्रदेशव्यापी पंच-ज वृहद वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत माननीय जितेन्द्र कुमार शर्मा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छिन्दवाड़ा के कुशल मार्गदर्शन में श्री अमोद आर्य जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति पांढुर्णा ने दिनांक 20.07.2024 को शासकीय विज्ञान महाविद्यालय पांढुर्णा में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पांढुर्णा में पौधों का रोपण किया। पौधारोपण कार्यक्रम में श्री भूपेन्द्र आर्य, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी पांढुर्णा एवं श्री संजीत चौरसिया न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी पांढुर्णा एवं शासकीय विज्ञान महाविद्यालय पांढुर्णा तथा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पांढुर्णा के अन्य स्टॉफ द्वारा भी पौधारोपण कर पर्यावरण को संरक्षित करने का संकल्प लिया। पौधारोपण कार्यक्रम मंे शासकीय विज्ञान महाविद्यालय पांढुर्णा में आम, इमली, नीम, बेल, कविट, ऑवला, कटहल, जामुन आदि विभिन्न प्रजातियों के 180 पौधे एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पांढुर्णा में 127 पौधों का रोपण किया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में शासकीय विज्ञान महाविद्यालय पांढुर्णा के प्राचार्य डॉ0 श्री डी.एस.बिसेन, प्रोफेसर डॉक्टर श्रीमती ललिता धुर्वे, भोजराज कावले, सिया मरकाम तथा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पांढुर्णा से प्राचार्य श्री ज्ञानदेव तलमाले, बी.पी.साहू, आर.के.मर्सकोले एवं अन्य स्टॉफ सहित तहसील विधिक सेवा समिति पांढुर्णा से श्री प्रदीप कुमार गढ़ेवाल सहायक ग्रेड-तीन उपस्थित दिखाई दिए।