महाविद्यालय में गुरू पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया
रिपोर्ट- पुष्पेन्द्र रायकवार
बण्डा। शासकीय महाविद्यालय बण्डा में आज को गुरूपूर्णिमा महोत्सव बडे उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय परंपरा अनुसार माँ सरस्वती पूजन से किया गया। माँ सरस्वती के पूजन के बाद अतिथि का सत्कार किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुदामा प्रसाद गोस्वामी ने गुरू की महिमा पर व्याख्यान देते हुये कहा कि ज्ञान संसार के प्रत्येक जीव से ग्रहण किया जा सकता है। कार्यक्रम में डॉ0 एच.आर. ठाकुर ने कृष्ण द्वैपायन व्यास जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ0 बी.डी. अहिरवार ने कहा कि गुरू के मार्गदर्शन के बिना ज्ञान की प्राप्ति नहीं हो सकती। कार्यक्रम में महाविद्यालय का समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 कुलदीप यादव ने किया एवं आभार डॉ0 अशोक पन्या ने माना।