नव आगंतुक जिला पूर्ति अधिकारी उमेश मिश्रा ने चावल से भरा ट्रक पकड़ा
रिपोर्टर प्रकाश सिंह लोधी
ललितपुर ।नव आगंतुक जिला पूर्ति अधिकारी उमेश मिश्रा ने गरीबों का हक छीनने वाले चावल माफियाओं पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए चावलों से भरा ट्रक पकड़ा
जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा निष्पक्ष और ईमानदारी से कार्यवाही करते रहे तो जनपद में राशन के चावलो की कालाबाजारी रोकी जा सकती है
बयाना नाले पर प्रतिदिन टैक्सियों में भरकर चावल की काला बाजारी होते देखा जा सकता है क्योंकि जनपद में चावल की पैदावार तो है नहीं, लेकिन इतना चावल कहां से आता है जो ट्रक भर कर बाहर भेजा जाता है इनके प्रपत्रों की जांच जी एस टी कार्यालय द्वारा भी आवश्यक है
*इस पर यातायात प्रभारी एवं जिला पूर्ति अधिकारी संज्ञान लेकर इस काले कारोबार को रोक सकते हैं समय-समय पर जिला पूर्ति अधिकारी को सूचना मिलने पर कार्रवाई होना चाहिए साथ में यह भी आवश्यक है की टैक्सी में भरकर जाने वाला चावल किस राशन की दुकान का है या किस किराने की दुकान का है यह जांच आवश्यक!*नव आगंतुक जिला पूर्ति अधिकारी उमेश मिश्रा ने गरीबों का हक छीनने वाले चावल माफियाओं पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए चावलों से भरा ट्रक पकड़ा*
*जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा निष्पक्ष और ईमानदारी से कार्यवाही करते रहे तो जनपद में राशन के चावलो की कालाबाजारी रोकी जा सकती है !*
*बयाना नाले पर प्रतिदिन टैक्सियों में भरकर चावल की काला बाजारी होते देखा जा सकता है क्योंकि जनपद में चावल की पैदावार तो है नहीं, लेकिन इतना चावल कहां से आता है जो ट्रक भर कर बाहर भेजा जाता है इनके प्रपत्रों की जांच जी एस टी कार्यालय द्वारा भी आवश्यक है !*
*इस पर यातायात प्रभारी एवं जिला पूर्ति अधिकारी संज्ञान लेकर इस काले कारोबार को रोक सकते हैं समय-समय पर जिला पूर्ति अधिकारी को सूचना मिलने पर कार्रवाई होना चाहिए साथ में यह भी आवश्यक है की टैक्सी में भरकर जाने वाला चावल किस राशन की दुकान का है या किस किराने की दुकान का है यह जांच आवश्यक!*