ग्राम पंचायत जलूद में स्वच्छ पानी ओर बिजली को तरसते ग्रामीण
रिपोर्ट सुरेश चक्रवर्ती
महेश्वर/ग्राम पंचायत जलूद में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है।पँचायत सड़क बिजली और पानी जैसी मूलभूत समस्याओं से नही निपट पा रही है
*मूलभूत सुविधाओं की कमी से जूझते नागरिक*
ग्राम पंचायत जलूद में पी एच ई (आसुखेड़ी)एस कुमार (महेश्वर प्रोजेक्ट) इरीगेशन कॉलोनी मर्दानिया (श्रीनगर कॉलोनी) शिव सिटी श्रद्धा रेसीडेंसी श्रीनगर फेज- टू बालाजी रेसीडेंसी ठाकुरजी एवेन्यु नर्मदा विहार नर्मदापुरम श्रीनगर कालोनी और सोनिया नगर शामिल है। श्रीनगर कालोनी जो कि जिले की सबसे बड़ी कालोनी मानी जाती है इसमें 10 से अधिक सड़के पी एच ई की नल जल योजना के कारण बीच मे खोद दी गई हैं पाइपलाइन डालने के नाम पर पूरे पँचायत क्षेत्र की सड़कें उखाड़ दी गई हैं और कही आधी अधूरी पड़ीं इस लाइन के कारण सडक गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं ।सड़क की मरम्मत पी एच ई विभाग द्वारा की जाना थी लेकिन सड़क को खोद कर छोड़ दिया गया हैं इस कारण बारिश का पानी और नालियों में जमा कचरे के कारण नालियों का गन्दा पानी सड़क और कीचड़ बनकर आवगमन मे बाधक बन रहा हैं।
इनका कहना है।
ग्राम पँचायत जलूद में फेल रही अव्यवस्थाओं एवं अनियमितताओं की जानकारी आपके द्वारा मिली है। ग्राम पंचायत जलूद के सचिव के द्वारा किए गए कार्यो व अव्यवस्थाओ की जांच करवाई जाएगी व दोषी होने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
*आकाश सिंह*
*मुख्य कार्यपालन अधिकारी*
*जिला पंचायत खरगोंन*