पीसीएस जे में चयनित छविनाथपुर स्कूल की प्रधानाध्यापिका को सम्मानित करते साथी अध्यापक रिपोर्टर सतीश सिंह
जिगना। प्राथमिक विद्यालय छविनाथपुर की प्रधानाध्यापिका सोनाली प्रिया गौड़ के पीसीएस जे में चयनित होने के बाद मंगलवार को विदाई अवसर पर साथी अध्यापकों ने फूल-मालाओं से लाद दिया। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लाक अध्यक्ष गणेश ओझा ने भारत माता का चित्र भेंटकर सम्मानित किया। अपने सम्मान से अविभूत सोनाली ने कहा कि साथी अध्यापकों के स्नेह-प्रेम व बच्चों के बीच अध्यापन स्मृति पटल पर सदैव अंकित रहेगा। प्रयागराज जिले के झूंसी की निवासी सोनाली पुत्री स्व० हीरालाल गौंड़ की नौ मार्च 2019 को यहां तैनाती हुई थी। तीन बहनों व एक भाई में वह सबसे छोटी है। सोनाली ने बताया कि पहले ही प्रयास में 2022 बैच में पीसीएस जे में उनका चयन हो गया। कहा कि अध्यापन के साथ ही वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटी रहती थी। विदाई की बेला में सुंदरकांड पाठ के उपरांत बच्चों व ग्रामवासियों को प्रसाद वितरण किया गया। अभिभावकों ने बताया कि वह नियमित रूप से विद्यालय आती थी। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की ब्लाक उपाध्यक्ष रही सोनाली ने पुरानी पेंशन बहाल करने का समर्थन किया। पीसीएस जे अधिकारी के रूप में आम आदमी को न्याय दिलाना अपनी प्राथमिकता बताया। पीएस बरहां खुर्द के प्रधानाध्यापक रमेश चौबे सुनीता पटेल बीना तिवारी विनय कुमार आदि रहे।
रिपोर्टर सतीश सिंह