अखिल विश्व हिंदू एकता मंच करेली की नवीन कार्यकारणी हुई गठित
करेली—अखिल विश्व हिंदू एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान पंकज जी मिश्रा एवं राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमान विकास जी राष्ट्रवादी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमान कैलाश नारायण भार्गव मध्य प्रदेश प्रभारी श्रीमान अतुल जी गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान प्रीतम सिंह जादौन की सहमति से मध्य प्रदेश जिला नरसिंहपुर में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एवं प्रदेश संगठन मंत्री मुकेश पुरोहित के द्वारा *जिला नरसिंहपुर नगर इकाई करेली* में निम्नलिखित पदाधिकारियों की घोषणा की जाती है। नगर प्रभारी — राजा गोस्वामी,नगर अध्यक्ष— हरिओम नामदेव,नगर संगठन मंत्री— सूरज पटेल,नगर उपाध्यक्ष— रीतेश पटेल,नगर महामंत्री— विक्की राय,नगर कोषाध्यक्ष— निशांत गोस्वामी,नगर मंत्री— ओम रजक,नगर मंत्री—अमोल पटेल,नगर मंत्री— संजय रघुवंशी,
नगर मीडिया प्रभारी— रामकुमार विश्वकर्मा के पद पर नियुक्त किया गया। युक्त पदाधिकारी तत्काल प्रभाव के द्वारा अपने दायित्व पर सक्रियता के साथ कार्य कर सकते हैं। हम आशा करते हैं कि आप सभी संगठन के विकास के लिए सक्रियता और निष्ठा के साथ कार्य करेंगे एवं संगठन को एक नई दिशा प्रदान करेंगे इसी के साथ सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को दायित्व की हार्दिक-हार्दिक शुभकामनाएं।।
रिपोर्ट राजा गोस्वामी