कॉम्बिंग अगस्त से नेपा पुलिस को मिली सफलता,
रिपोर्ट – नरेश चौकसे
नेपानगर। प्रदेशव्यापी कॉम्बिंग गश्त में थाना नेपानगर पुलिस द्वारा 04 स्थाई वारंट, आरोपी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हाथ मिली है साथ ही सक्रिय गुंड, निगरानी, प्रभावशील जिलाबदर की चैकिंग भी की गई।
लोकसभा चुनाव 2024 के खत्म होते ही पुलिस ने अपनी कार्यवाहीयों में तेजी कर दी है स्थाई, गिरफ्तारी, फरार आरोपी गुंडा बदमाश चैंकिग की जा रही है। पुलिस महानिर्देशक के दिये गये निर्देशों के अनुरूप जिले के समस्त थानों में प्रदेश व्यापी कॉम्बिंग गस्त की जा रही है। बुरहानपुर पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश एवं एसडीओपी नेपानगर निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ज्ञानु जायसवाल के कुशल नेतृत्व में नेपानगर पुलिस द्वारा कॉम्बिंग गश्त की गई है। थाना प्रभारी द्वारा पृथक पृथक टीम गठित कर थाने के स्थाई गिरफ्तार वारंटी, फरार आरोपी, गुंडा बदमाश, निगरानी बदमाश, जेल रिहाई, प्रभावशील जिला बदर हुए अनावेदकों की चैंकिग की गई, कॉम्बिंग गस्त के दौरान नेपानगर थाना क्षेत्र से 04 स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक ज्ञानु जायसवाल, उनि शाहबुद्दीन कुरैशी, उनि कलीरान,मौर्य, उनि मनीष पटेल, सउनि किशोरसिंह चौहान, सउनि राजाराम कनारे, प्रधान आरक्षण सुनिल दुबे, दिलीप धुर्वे, दयाराम सिल्वेकर, वसीम, अमर पवार, आरक्षण गजेन्द्र रावत, अनिल गुर्जर, लालसिंग, मुकेश अलावा, इकबाल, संतोष, मनमोहन, नितेश, नीरजसिंह, पूनम, की सराहनीय भूमिका रही
यह है स्थाई वारंटी :-
शिवा पिता पठान जाति बारेला उम्र 23 साल निवासी डवालीकला, मंशाराम पिता सधू जाति बारेला उम्र 25 साल निवासी सुरसिंग फालिया बाकड़ी, जोहब पिता रहमद खान उम्र 35 साल निवासी असीरगढ और मोहम्मद हैदर पिता मोहम्मद अब्दुल रसीद निवासी राजौरा को गिरफ्तार कर स्थाई वारंट तामीली करने में बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।