सरसीवा मुख्य मार्ग पूरी तरह जर्जर। कई वाहन चालक हो रहे दुघटना के शिकार।
रिपोर्ट- सुनील कुमार पुरैना
भटगांव- सरसीवां से सरायपाली मुख्य मार्ग की सड़क बहुत ही खराब हो गई है। जर्जर सड़क पर चल रहे वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। इस सड़क पर आवागमन करने वाले लोगों को इस समय लोक निर्माण विभाग की जर्जर सड़क से खासे परेशान हैं । 6 साल पहले ही यह सड़क बनी थी लेकिन यहां की सड़के पूरी तरह से फिर से जर्जर में तब्दील हो गई है। लोग गर्मी में धूल से परेशान रहे और बारिश में कीचड़ और गड्ढे से परेशान हो रहे हैं । मार्ग में चलने वाले साइकल और दोपहिया वाहन चालक फिसल कर गिर रहें हैं और चोटिल हो रहें हैं।लोक निर्माण विभाग बड़े बड़े गड्ढों को भरने जरूरी नहीं समझ रहा है। अभी बारिश का समय है सड़क को डामरीकरण करना तो मुमकिन नही है लेकिन गड्ढों को गिट्टी, मुरूम डालकर तो पाटा जा सकता है लेकिन विभाग इतना भी नही कर पर रहा । कईयों बार ग्रामीणों ने सड़क की मरम्मत करने की मांग रखी लेकिन अब तक सरसीवां से सरायपाली जाने वाली इस सड़क की विभाग सुध लेना जरूरी नहीं समझ रहा है। हम आपको इस जर्जर सड़क की दो तस्वीर साझा कर रहे हैं एक सरसीवा से सरायपाली मार्ग के मुड़पार में नाथू महिलाने व पुकराम साहू घर के पास की है वहीं दूसरी तस्वीर बिलासपुर में भाजपा नेत्री चंचला महिलाने घर के पास की है इन दोनों तस्वीर में आप देख सकते हैं की सड़क की हालत किस कदर खराब हो गई है।इस मार्ग में निर्मित बड़े बड़े गड्ढों में पानी भरा हुआ है आवागमन करने वाले गिरकर घायल हो रहें हैं फिर भी शासन प्रशासन का ध्यान नहीं है।
विभागीय सूत्रों के अनुसार विभाग कई बार इस मार्ग को बनाता है लेकिन एक ही बारिश में सड़क फिर से खराब हो जाती है मार्ग के रहवासी अपने अपने घरों को ऊंचा करने सड़क के आजू बाजू मुरूम डाल देते हैं जिससे सड़क नीचे हो जाती है और पानी का निकासी नहीं होने के कारण मार्ग फिर से खराब हो जाता है।इस मार्ग में काफी अरसे से ग्रामीणों ने नाली निर्माण की मांग कर रहे हैं लेकिन अब तक विभाग जरूरी नहीं समझ रहा है।अंचल के ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से इस मार्ग को तत्काल मरम्मत कराने और बारिश के बाद डामरीकरण कराने की मांग की