बी आर सी तेंदूखेड़ाएवं ए पी सी दमोह ने किया प्राथमिक साला का ओचक निरीक्षण मिली कई कमियाँ
तेंदूखेड़ा
तेंदूखेड़ा ===पुरे ब्लाक मे स्कूलों का बुरा हाल है, शिक्षक रोज लेट आ रहे है कुछ शाला जा ही नहीं रहे शालाए समय से पहले ही बंद हो जाती है ऐसी खबरें पिछले चार महीने से अखबारों कई सुर्खिया बनी हुई है। जिसकी हकीकत जानने के लिए आज तेंदूखेड़ा के बी आर सी पी एल अहिरवार एवं ए पी सी अकेडिमिक हरीश कुमार अहिरवार ने शालाओं के ओचक निरीक्षण करने पहुचे जहाँ पर वे अवलोकन सह-निरीक्षण
शासकीय प्राथमिक शाला तेजगढ़ का औचक निरीक्षण किया जिसमें 4 शिक्षक उपस्थित मिले और 1 शिक्षक ट्रेनिंग में है। विद्यालय में छात्र-छात्राओं की संख्या 194 है जिसमे उपस्थिति 110 है। विद्यालय में पदस्थ ललित सेन शिक्षक के द्वारा कक्षा 2 की वर्क बुक चैक नहीं की गई। शिक्षिका बबीता यादव प्राथमिक शिक्षक के द्वारा भी कक्षा 1 की संदर्शिका में कोई कार्य नहीं किया गया।
विद्यालय में मध्यान्ह भोजन मीनू के अनुसार वितरण नहीं पाया गया न ही विद्यालय में
सैम्पल रखा गया, न ही शिक्षिका द्वारा इसकी उपस्थिति दर्ज कराई जाती है। शिक्षक ब्रजेश
मेहरा के द्वारा भी कक्षा 5 की कोई भी बुक्स में कार्य नहीं कराया गया। प्रमोद कुमार अठ्या
प्राथ. शिक्षक जो कि आज शाला प्रभारी थे इंग्लिश वर्क बुक पर कोई कार्य नहीं किया गया।
जबकि उक्त सभी शिक्षकों को शासन के निर्देश है कि शिक्षकों को जांच कार्य करना चाहिए
एवं पुस्तक में स्वयं के हस्ताक्षर एवं पालकों के हस्ताक्षर कराने चाहिए।
विद्यालय में शिक्षको के द्वारा कोई भी गतिविधि नहीं कराई जाती है, न ही विद्यालयीन रिकॉर्ड को अच्छे तरीके से रखा गया है। विद्यालय का निरीक्षण जिला शिक्षा केन्द्र दमोह से ए.पी.सी. एकेडमिक श्री हरीश कुमार अहिरवार जी एवं बी.आर.सी.सी. पी.एल. अहिरवार तेन्दूखेडा के द्वारा आज दिनांक 27/09/2023 को निरीक्षण किया गया, जिसमें ये कमियां पाई गई।
रिपोटर लक्ष्मण रैकवार