पंचायत मंत्री की बड़ी सौगात: ग्वालटोरिया परियोजना के बाद पन्हेटी और छतरपुरा बांध की सौगात भी मिलेगी
मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा सिंधिया जी के आशीर्वाद से सभी परियोजनाएं होंगी स्वीकृत
गुना।केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के नजदीकी पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने किसानों के हित में एक बड़ी परियोजना स्वीकृत कराकर क्षेत्र को बड़ी सौगात दी है।उक्त योजना 98 करोड़ की स्वीकृत हुई है।अब सिंधिया निष्ठ मंत्री महेंद्र सिसोदिया ने सिंचाई परियोजना स्थल पर मशीनरी भेजना शुरू कर दिया है।उक्त योजना को लेकर क्षेत्रीय किसानों की जमीन को सिंचाई के लिए भरपूर जल मिल सकेगा।बमोरी विधान सभा के अंर्तगत विधायक संजू भैया के विशेष प्रयास से उक्त महत्त्वाकांक्षी सिंचाई परियोजना को स्वीकृत कराने में दिन रात भोपाल दिल्ली की दौड़ लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी।
बॉक्स
परियोजना की लागत और सिंचित होने वाला कृषि भूमि का रकवा उक्त परियोजना अंचल के किसानों को जीवनदायनी सिद्ध होने वाली है ग्वालटोरिया मध्यम सिंचाई परियोजना बमौरी विधानसभा के ग्राम कावर बमौरी के समीप बरनी नदी पर प्रस्तावित है।इस परियोजना की प्रारंभिक लागत लगभग 97 करोड़ रुपये आएगी,जिसका जलग्रहण क्षेत्र लगभग 51 वर्ग किमी है।इस परियोजना के बांध की कुल लंबाई 1710 मीटर एवं एवं अधिकतम ऊँचाई 14.10 मीटर है जिसकी भराव क्षमता 11.20 मि.घन मीटर है।इस परियोजना से 3000 हेक्टेयर (7413 एकड़)की कृषि भूमि की सिंचाई की जा सकेगी।इस परियोजना से ग्राम कावर बमौरी, आटाखेड़ी,मानपुर, ककरुआमार, लपचौरा,डिगडौली,डुमावन,ढीमरपुरा,जौहरी,जैतपुरा,वर्धा सहित कई गाँवों के कृषकों को सिंचाई एवं पेयजल की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
जल्द हो छतरपुरा और पन्हेटी बाधो की मिलेगी सौगात:सिसोदिया
सिंधिया निष्ठ पंचायत मंत्री महेंद्र सिसोदिया ने कहा कि
“ग्वालटोरिया परियोजना का कार्य प्रारंभ होने पर सभी को शुभकामनाएँ,देते हुए कहा की ये किसानों के हित का सफर यही तक पूरा नहीं होता। आगमी समय में पन्हेटी का कार्य प्रारंभ होगा वहीं छतरपुरा बांध का कार्य भी स्वीकृति की ओर है।मेरा प्रयास है जल्द से जल्द ये तीनों सिंचाई परियोनाओं का कार्य प्रारंभ हो सके।वो दिन दूर नहीं जब बमौरी विधानसभा के किसान भी हरियाणा और पंजाब की तरह खुशहाल होंगे”
रिपोर्ट दिनेश यादव