मुरैना के सबलगढ़ में रेत की खदान धंसकी, तीन दबे, एक की मौत
रिपोर्टर महेंद्र सिंह लहरिया
सबलगढ़ क्षेत्र के बटेश्वरा पंचायत के भ्याना गांव में शुक्रवार की सुबह खेत की खदान धंसकने से तीन युवक दब गए। जिसमें से दो को तो बाहर निकाल लिया गया, लेकिन एक की मौत हो गई। खास बात यह है कि इस बात की कहीं कोई सूचना नहीं दी और मृतक का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया।पुलिस से इस मामले में बात की गई तो बताया कि इस तरह के मामले की उन्हें कोई जानकारी नहीं मिली है। जबकि स्थानीय लोग हादसे को स्वीकार कर रहे हैं।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भ्याना गांव में कुछ लोग रेत का उत्खनन कर रहे थे। यहां घाट से दूर खेतों में भी मिट्टी मिला रेत खनन किया जाता है। जहां पहाड़ी जैसी स्थिति में यह रेत रहता है। इसी बीच यह खदान धंसक गई। जिसमें तीन लोग इसके नीचे दब गए। जिसमें दो को तो सुरक्षित निकाल लिया गया।
रामनिवास रावत उम्र 45 साल इसमें दबा रह गया
जिससे उसकी मौत होना बताया जा रहा है। बताया जाता है कि इस मामले की कहीं कोई सुराग नहीं लगा और स्वजन ने उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया। मामले में टीआई सबलगढ़ दर्शन शुक्ला से बात की गई तो उन्होंने इस तरह की किसी भी सूचना न होने की बात कही।
*मुरैना के सबलगढ़ से बड़े हादसे की खबर सामने आई। यहां रेत की खदान धंसने से चार मजदूर दब गए। लेकिन जब इनको बाहर निकाला गया तो एक की मौत हो गई। बाकी दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।*